Hamraaz वेब पोर्टल पर Mobile Number/ Email अपडेट करने की प्रक्रिया

भारतीय सेना की तकनीकी टीम और सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय के सहयोग से विकसित किया गया Hamraaz वेब पोर्टल सैनिकों के लिए अत्यंत लाभकारी साबित हो रहा है। हमराज इंडियन आर्मी पोर्टल भारतीय सेना के जवानों को वेतन पर्ची (PaySlip), फॉर्म-16, फंड निकासी, छुट्टी के नकदीकरण, वेतन गणना जैसी विभिन्न सेवाओं और सुविधाओं तक पहुंच प्रदान करता है। सैनिक Hamraaz mp8.gov.in पर लॉग इन करके इन सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं।

इस वेब पोर्टल सिर्फ भारतीय सेना के सैनिकों द्वारा ही उपयोग किया जा सकता है, और आप हम जैसे आम नागरिकों को इसके उपयोग की अनुमति नहीं है। इस पोर्टल के माध्यम से सेना के कर्मचारियों को उनकी सेवाओं से संबंधित जानकारी और ताज़ा समाचार भी मिलते हैं। आज के इस लेख में हम Hamraaz Web पोर्टल पर Mobile Number और Email को अपडेट करने की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानेंगे, इसलिए पूरी जानकारी के लिए इस लेख में अंत तक बने रहें।

ऐसे करें Hamraaz Mobile Number / Email अपडेट

  • Hamraaz Mobile Number / Email अपडेट करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक पोर्टल Hamraaz Web – https://web.hamraazmp8.gov.in/ पर विजिट करें.
  • उसके बाद यहाँ अपने यूजर आईडी (पैन कार्ड नंबर) पासवर्ड की मदद से Hamraaz Personal लॉग इन करें.
mobile update
  • उसके बाद आप अपने प्रोफाइल में लॉग इन हो जाएंगे.
  • उसके बाद आपको ऊपर अपने नाम के नीचे आपको मेनू बार दिखेगा, उसपर क्लिक कर दें.
humraaz mobile update
  • फिर आपके सामने के ड्रापडाउन मेनू दिखेगी जिसमें आपको “My Profile” के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
  • फिर आपकी प्रोफाइल खुलकर आपके सामने आ जाएगी.
humraaz email
  • यहाँ अब आप अपने मोबाइल नंबर या ईमेल को अपडेट कर सकते हैं.
  • अब आप मोबाइल नंबर या ईमेल के बगल में दिख रहे एडिट विकल्प पर क्लिक करें.
This image has an empty alt attribute; its file name is humraaz-email-update.png
  • उसके बाद नीचे एक बॉक्स खुल जायेगा जहाँ आप अपना नया मोबाइल नंबर या ईमेल दर्ज करके “Send OTP” पर क्लिक कर दें.

इस तरह से आप अपने हमराज प्रोफाइल में नया मोबाइल नंबर या ईमेल अपडेट कर सकते हैं, आशा है आपको यह जानकारी पसंद आई होगी.

Rate this post

Leave a Reply