Hamraaz पोर्टल पर Leave Encashment, Funds की जानकारी

humraaz पोर्टल भारतीय सेना के कार्मिकों के लिए एक अत्यंत उपयोगी ऐप है। इस ऐप पर पर्सनल लॉगिन करने के बाद, सेना के जवान अपनी सैलरी स्लिप, विभिन्न नोटिफिकेशन और अपनी सेवा से संबंधित अन्य कई महत्वपूर्ण कार्यों को आसानी से कर सकते हैं।

इस लेख के जरिए Hamraaz पोर्टल पर छुट्टी, Fund Subscription Change, Fund Withdrwal के बारे मैं बतायेगे ऐसे में इन सभी की विस्तृत जानकारी के लिए इस लेख को पूरा पढ़ें।

Hamraaz App पर Change Fund Subscription कैसे करें?

  • सबसे पहले हमराज की आधिकारिक वेबसाइट – https://hamraazmp8.gov.in/ पर जाएं।
  • उसके बाद आप होमपेज पर मौजूद “Personal Login” पर क्लिक करके खुदको लॉगिन कर लें।
humraaz leave
  • फिर मेन्यू बार में आप “Change Fund Subscription” पर क्लिक कर दें।
humraaz leave

उसके बाद में नए पेज पर आप अपने फंड का अमाउंट डालकर अपना नया फंड रीसेट कर सकते हैं।

इसके अलावा, अगर किसी सैनिक भाई ने फंड से पैसे निकाले हैं, तो वह “Fund Withdrawal Status” पर क्लिक करके यह जांच सकते है कि उसकी निकासी सफल हुई है या नहीं।

Leave Encashment / जमा छुट्टी Hamraaz पोर्टल पर देखने की प्रक्रिया

अगर आप भारतीय सेना में सैनिक हैं, तो ड्यूटी के दौरान ज्यादातर आपकी कुछ छुट्टियां बच जाती हैं। इन बची हुई छुट्टियों के बदले में जवानों को अतिरिक्त पैसे दिए जाते हैं।

hamraaz leave encashment

Hamraaz पोर्टल के मेनू सेक्शन में “Leave Encashment” के विकल्प पर क्लिक करके आप अपने छुट्टियों को जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Rate this post

Leave a Reply