Driving Licence Download कैसे करें? देखें पूरी प्रक्रिया

ड्राइविंग लाइसेंस वाहन चलाने वाले के लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है, तथा इसे परिवहन विभाग द्वारा जारी किया किया जाता है, अगर ड्राइविंग लाइसेंस न हो तो चालक को सड़क पर वाहन चलाने की अनुमति नहीं है.

अब मैं आपको Driving Licence Download करने के बारे में बिस्तार रूप से बताऊंगा कि किन चरणों का प्रयोग करके आप ड्राइविंग लाइसेंस को घर बैठे डाउनलोड कर सकते हैं.

Driving Licence Download कैसे करें?

अगर आपका ड्राइविंग लाइसेंस चोरी हो गया है, या किसी भी तरह से आप उस तक नहीं पहुंच पा रहे या मिल नहीं रही हैं तो आप नीचे दिए गए चरणों का प्रयोग करके ड्राइविंग लाइसेंस को डाउनलोड कर सकते हैं –

  • सब से पहले आपको परिवहन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट – https://parivahan.gov.in/parivahan/ पर विजिट करना होगा।
  • उसके बाद आपको उपर स्थित मेन्यू बार में “Online Services” पर क्लिक करना होगा, इसके बाद आपके सामने लिस्ट के रूप में कुछ विकल्प प्रदर्शित होंगे, उसमें से आपको “Driving License Related Services” पर क्लिक करना होगा।
DL Download
  • उसके बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा, इसमें आपको अपना राज्य का चयन करना होगा।
  • फिर इसके बाद आपके सामने कुछ इस तरह का इंटरफेस खुलेगा, उसमें से उपर मेन्यू बार में “Others” पर क्लिक करना होगा, फिर इसके बाद लिस्ट के रूप में कुछ विकल्प खुलेंगे और आपको उसमें से आपको “Search Related Applications” वाले विकल्प का चयन करना होगा।
DL

उसके बाद जाकर आपके सामने कुछ ऐसा इंटरफेस प्रदर्शित होगा, उसमें आपको “Search Criteria” पर क्लिक करते ही आपके सामने चार ऑप्शन प्रकट होंगे –

  • Appl No.
  • LL No.
  • DL No.
  • CL No.

इनमें से किसी एक का चुनाव करना होगा.

download dL
  • उसके बाद जिस भी विकल्प का चयन किया है, उसका नंबर, जन्मतिथि के साथ कैप्चा का चयन करके नीचे स्थित “Submit” वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
driving
  • उसके बाद आपके पेज के नीचे आपकी सारी जानकारी प्रदर्शित हो जाएगी, फिर आप उसमें से Driving Licence Number के सामने वाले नंबर पर क्लिक करेंगे।
DL new

इसके बाद आपका ड्राइविंग लाइसेंस आपके सामने प्रदर्शित हो जाएगा, आप नीचे स्थित “Print” पर क्लिक करके प्रिंट कर सकते हैं।

driving new

जरूरी दस्तावेज

इसके लिए आपको निम्नलिखित दस्तावेज की आवश्यकता पड़ती है-

  • Application No.
  • LL (Learner’s Licence) No.
  • DL No.
  • CL No.



Rate this post

Leave a Reply